आज सारा दिन भक्तों शेरावाली को मनाना है लिरिक्स
आज सारा दिन भक्तों,
शेरावाली को मनाना है,
शेरावाली को मनाना है,
जोतावाली को मनाना है,
आज सारा दिन भक्तों,
शेरावाली को मनाना है।
जिसे माँ ने हाथ ना दिये,
उसको मैं कुछ ना कहूं,
जिसे मां ने हाथ दे दिये,
उसे ताली बजाना है,
आज सारा दिन भक्तों,
शेरावाली को मनाना है।
जिसे मां ने आंखें ना दीये,
उसको मैं कुछ ना कहूं,
जिसे मां ने आंखे दे दीये,
उसे दर्शन पाना है,
आज सारा दिन भक्तों,
शेरावाली को मनाना है।
जिसे मां ने वाणी ना दीये,
उसको मैं कुछ ना कहूं,
जिसे में वाणी दे दी,
उसे जयकारा लगाना है,
आज सारा दिन भक्तों,
शेरावाली को मनाना है।
जिसे मां ने पैर ना दिये हैं,
उसे को मैं कुछ ना कहूं,
जिसे माने पैर दे दिया,
उसे नाच के दिखाना है,
आज सारा दिन भक्तों,
शेरावाली को मनाना है।
जिसे मां ने बच्चा ना दिया,
उसको मैं कुछ ना कहूं,
जिसे माने बालक दे दिया,
उसे कीर्तन कराना है,
आज सारा दिन भक्तों,
शेरावाली को मनाना है।
आज सारा दिन भक्तों,
शेरावाली को मनाना है,
शेरावाली को मनाना है,
जोतावाली को मनाना है,
आज सारा दिन भक्तों,
शेरावाली को मनाना है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi