इक बार बुला मुझको मैं दौड़ा आऊंगा

इक बार बुला मुझको मैं दौड़ा आऊंगा भजन

इक बार बुला मुझको,
मैं दौड़ा आऊंगा,
इक बार बुला मुझको,
मैं दौड़ा आऊंगा,
खाटू की माटी को,
थारे चरणां की माटी को,
माथे पे लगाऊंगा,
इक बार बुला मुझको,
मैं दौड़ा आऊंगा,
इक बार बुला मुझको,
मैं दौड़ा आऊंगा।

तीन बाण के धारी,
थारी बात निराली सै,
जो थारे दर पे आता,
उसकी रोज दिवाली सै,
तीन बाण के धारी,
थारी बात निराली सै,
जो थारे दर पे आता,
उसकी रोज दिवाली सै,
तू पल में झोली भरता,
मैं सबको बताऊंगा,
इक बार बुला मुझको,
मैं दौड़ा आऊंगा,
इक बार बुला मुझको,
मैं दौड़ा आऊंगा।

जय जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम।

भक्तन की सेवा में,
मैं इक इक पल बिताऊंगा,
छोड़ के चाकरी सारी,
फिर मैं कहीं ना जाऊंगा,
भक्तन की सेवा में,
मैं इक इक पल बिताऊंगा,
छोड़ के चाकरी सारी,
फिर मैं कहीं ना जाऊंगा,
सुबह शाम भक्तां ने,
जय श्री श्याम बुलाऊंगा,
इक बार बुला मुझको,
मैं दौड़ा आऊंगा,
इक बार बुला मुझको,
मैं दौड़ा आऊंगा।

काम चलाये लाखों के,
धनवान बनाया है,
रोहित जैसे बेगुण से,
गुणगान कराया है,
काम चलाये लाखों के,
धनवान बनाया है,
रोहित जैसे बेगुण से,
गुणगान कराया है,
जोगिया कलम चलावे,
आखिरी श्वांस मैं गाऊंगा,
इक बार बुला मुझको,
मैं दौड़ा आऊंगा,
इक बार बुला मुझको,
मैं दौड़ा आऊंगा।

इक बार बुला मुझको,
मैं दौड़ा आऊंगा,
इक बार बुला मुझको,
मैं दौड़ा आऊंगा,
खाटू की माटी को,
थारे चरणां की माटी को,
माथे पे लगाऊंगा,
इक बार बुला मुझको,
मैं दौड़ा आऊंगा,
इक बार बुला मुझको,
मैं दौड़ा आऊंगा।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


इक बार बुला मुझको मैं दौड़ा आऊंगा भजनMai Dauda Aaunga || Kumar Rohit Sharma |Latest Shyam Baba Bhajan 2023
Next Post Previous Post