इन भक्तों ने भगवान लूट लिया रे भजन

इन भक्तों ने भगवान लूट लिया रे भजन

लूट लिया लूट लिया लूट लिया रे,
लूट लिया लूट लिया लूट लिया रे,
इन भक्तों ने भगवान लूट लिया रे
लूट लिया लूट लिया लूट लिया रे।

माता यशोदा ने ममता लुटाके,
माता यशोदा ने ममता लुटाके,
बृज गोपियों ने माखन खिला के,
बृज गोपियों ने माखन खिला के,
गाने पर मोहन नचा दियो रे,
गाने पर मोहन नचा दियो रे,
इन भक्तों ने भगवान लूट लिया रे,
लूट लिया लूट लिया लूट लिया रे।

सुगना ने माथे पे चंदन लगा के,
राधा ने रुकमण का जादू चला के,
राधा ने रुकमण का जादू चला के,
कीर्तन में नैना लगा लियो रे,
कीर्तन में नैना लगा लियो रे,
इन भक्तों ने भगवान लूट लिया रे,
लूट लिया लूट लिया लूट लिया रे।

द्रोपद ने करुणा की सेज सजाई,
द्रोपद ने करुणा की सेज सजाई,
कर्मा बाई ने खिचड़ी खिलाई,
कर्मा बाई ने खिचड़ी खिलाई,
मीरा ने प्रेम से रिझा दियो रे,
इन भक्तों ने भगवान लूट लिया रे,
लूट लिया लूट लिया लूट लिया रे।

केवट ने हरि को नाव में बिठा के,
केवट ने हरि को नाव में बिठा के,
शबरी ने खट्टे मीठे बेर खिला के,
शबरी ने खट्टे मीठे बेर खिला के,
प्रेम की तराजू में तोड़ दिया रे,
इन भक्तों ने भगवान लूट लिया रे,
लूट लिया लूट लिया लूट लिया रे।

लूट लिया लूट लिया लूट लिया रे,
लूट लिया लूट लिया लूट लिया रे,
इन भक्तों ने भगवान लूट लिया रे,
लूट लिया लूट लिया लूट लिया रे।

भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)

भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics


Next Post Previous Post