जब भी तेरे भक्तों पे कोई संकट आया है

जब भी तेरे भक्तों पे कोई संकट आया है लिरिक्स

जब भी तेरे भक्तों पे,
कोई संकट आया है,
जब भी तेरे भक्तों पे,
कोई संकट आया है,
उस संकट को हरने,
बाबा तू ही आया है।

श्री श्याम बहादुर जी,
दर्शन को आये जी,
दरबार तेरे के श्याम,
ताले बँधवाए थे,
वो मोर छड़ी बनकर,
तू ही तो आया है,
जब भी तेरे भक्तों पे,
कोई संकट आया है,
उस संकट को हरने,
बाबा तू ही आया है।

माँ के वचनो का श्याम,
तूने मान बढ़ाया था,
उस वचन के ख़ातिर तो,
ये शीश गंवाया था,
दानी तुम जैसा श्याम
कोई हो नहीं पाया है,
जब भी तेरे भक्तों पे,
कोई संकट आया है।

रो रो रोकर जब भी श्याम,
मैंने तुमको बुलाया है,
तू खाटू से बाबा,
नीले चढ़ आया है,
चन्दन के अश्क़ों का,
तूने मौल बढ़ाया है,
जब भी तेरे भक्तों पे,
कोई संकट आया है।

जब भी तेरे भक्तों पे,
कोई संकट आया है,
जब भी तेरे भक्तों पे,
कोई संकट आया है,
उस संकट को हरने,
बाबा तू ही आया है।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



Sankat Harne Baba Aaya Hai | Baba Shyam Khatu Wale New Bhajan| Jatin Jindal
Next Post Previous Post