जब देखा तुझे मुरली वाले भजन
जब देखा तुझे मुरली वाले
दिल हमारा तो बस में नहीं है
अपने जलवे की मत पूछो हमसे
जलवा कोई भी कम तो नहीं है।
रूप सजते हो तुम नित नवेले
रूप तेरा दीवाना बनाये,
जो सजाता हैं, तुमको कन्हैया
वो भी आशिक तेरा कम नहीं है।
कहीं मणियों की बेणी बनी है
कभी कलियाँ सुहानी सजी हैं
लट मस्ती में श्री मुख को चूमे
उसकी किस्मत सी किस्मत नहीं है।
देख चितवन तेरी शोख आखें
बिन पिये ही नशा चढ़ गया है
दिल को कैसे संभालूं कन्हैया
भक्त बहकें तो कुछ गम नहीं है
जब देखा तुझे मुरली वाले
दिल हमारा तो बस में नहीं है
अपने जलवे की मत पूछो हमसे
जलवा कोई भी कम तो नहीं है।
लाजबाव भजन बिना सुनें नहीं रह पाओगे जब से देखा तुम्हे मुरली वाले दिल हमारा तो बस में नहीं lyrical
पसंद आये तो कृपया चैनल सब्सक्राइब करें और घंटी जरूर दबाएं ताकि आपको सबसे पहले नोटिफिकेशन मिल जाये लाइक शेयर एवं कमेंट करना बिल्कुल न भूलें
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं