जब जब भी इसे पुकारा कान्हा ने दिया सहारा लिरिक्स Jab Jab Bhi Ise Pukara Kanha Lyrics

जब जब भी इसे पुकारा कान्हा ने दिया सहारा लिरिक्स Jab Jab Bhi Ise Pukara Kanha Lyrics, Krishna Bhajan by Sanju Sharma

जब जब भी इसे पुकारा,
कान्हा ने दिया सहारा,
यह दूर नहीं हम से,
बस याद करो इसे मन से,
कन्हैया तो हमारा साथी है,
गरीबों का सहारा है,
कन्हैया तो हमारा साथी है।

हम से दूर नहीं है,
करता है रखवाली,
जिसने किया भरोसा,
बाबा ने डोर संभाली,
जो इसके पांव पकड़ ले,
ये उसका हाथ पकड़ले,
कन्हैया तो हमारा साथी है,
गरीबों का सहारा है,
कन्हैया तो हमारा साथी है।

इसका साथ मिले तो,
हर मुश्किल टल जाये,
हो घनघोर अँधेरा,
मंजिल मिल ही जाये,
बिन पानी नाव चलादे,
बनवारी बिगड़ी बना दे,
कन्हैया तो हमारा साथी है,
गरीबों का सहारा है,
कन्हैया तो हमारा साथी है।

जब जब भी इसे पुकारा,
कान्हा ने दिया सहारा,
यह दूर नहीं हम से,
बस याद करो इसे मन से,
कन्हैया तो हमारा साथी है,
गरीबों का सहारा है,
कन्हैया तो हमारा साथी है।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


+

एक टिप्पणी भेजें