जग घूम लिया सारा मैंनें तेरे जैसा कोई और नहीं लिरिक्स Jag Ghum Liya Sara Maine Lyrics

जग घूम लिया सारा मैंनें तेरे जैसा कोई और नहीं लिरिक्स Jag Ghum Liya Sara Maine Lyrics, Krishna Bhajan

 
जग घूम लिया सारा मैंनें तेरे जैसा कोई और नहीं लिरिक्स Jag Ghum Liya Sara Maine Lyrics, Krishna Bhajan

जग घूम लिया सारा मैंनें,
तेरे जैसा कोई और नहीं,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घूम लिया सारा मैंनें,
तेरे जैसा कोई और नहीं..।

जब से मैं तेरे दर आया हूँ,
चाहा जो मैंने सब पाया हूँ,
चाहा जो मैने सब पाया हूँ,
क्यों और कहीं जाऊ बाबा,
तेरे सिवा ठिकाना ठोर नहीं,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घूम लिया सारा मैंनें,
तेरे जैसा कोई और नहीं..।

नाम तेरा लेता रहता हूँ,
जैसे चलाए मैं चलता हूँ,
जैसे चलाये मैं चलता हूँ,
थामें रहना पकड़े रहना,
तुम छोड़ना मेरी डोर नहीं,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घूम लिया सारा मैंनें,
तेरे जैसा कोई और नहीं..।

ओ रे सुंदर श्याम सलोने,
बस गया दिल के कोने कोने,
बस गया दिल के कौने कौने,
लहरी मर्जी कहो मज़बूरी,
इस दिल पे चलता ज़ोर नही,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घूम लिया सारा मैंनें,
तेरे जैसा कोई और नहीं..।
जग घूम लिया सारा मैंनें,
तेरे जैसा कोई और नहीं,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घूम लिया सारा मैंनें,
तेरे जैसा कोई और नहीं..।

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

+

एक टिप्पणी भेजें