जग जननी माँ ज्योतां वाली लिरिक्स Jag Janani Maa Jyotawali Lyrics

जग जननी माँ ज्योतां वाली लिरिक्स Jag Janani Maa Jyotawali Lyrics, Mata Rani Bhajan Jag Janani Maa Jotawali

जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, तेरी सदा ही जय,
जग जननी माँ, ज्योतां वाली,
जगमग ज्योत जगे।

धरती अर्श पाताल,
त्रिलोकी नूरो नूर करे,
नूरो नूर करे नूरो नूर करे,
जय माँ जय माँ जय माँ,
जय माँ बोलो रे बोलो,
जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, तेरी सदा ही जय।

नैनों में हैं, नैना देवी,
मन में मनसा रानी,
चिन्तपुरनी माँ, चित में बस्ती,
बाँहों में है भवानी,
सांसों में, संतोषी माता,
कष्ट कलेश हरे,
धरती अर्श, पाताल,
त्रिलोकी, नूरो नूर करे,
नूरो नूर करे नूरो नूर करे,
जग जननी माँ, ज्योतां वाली।

बुद्धि में है, शीतला रानी,
जिव्हा में है सरस्वती,
मस्तक में है, मां चामुण्डा,
दिल में है माँ शक्ति,
विषया विकार,
अहंकार क्रोध को,
ज्वाला भस्म करे,
धरती अर्श, पाताल,
त्रिलोकी नूरो नूर करे,
नूरो नूर करे नूरो नूर करे,
जग जननी माँ, ज्योतां वाली।

अन्नपूर्णा, भरे भंडारे,
माँ के खेल न्यारे,
शंकर के, अंग संग गौरजां,
लक्ष्मी विष्णु द्वारे,
नारद सारद, और ब्रह्मा,
हाजरी रोज भरे,
धरती अर्श, पाताल,
त्रिलोकी, नूरो नूर करे,
नूरो नूर करे नूरो नूर करे,
जग जननी माँ, ज्योतां वाली।

कात्यानी और,
काली कमला,
वैष्णों शेराँवाली,
मेहरों की, बरसात करे,
मैया झण्डे वाली,
कण कण में, वो विराजे मैया,
हर मन वास करे,
धरती अर्श, पाताल,
त्रिलोकी नूरो नूर करे,
नूरो नूर करे नूरो नूर करे,
जग जननी माँ, ज्योतां वाली।
जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, तेरी सदा ही जय,
जग जननी माँ, ज्योतां वाली,
जगमग ज्योत जगे।


Jag Janani Maa Jotaan Wali

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url