कहीं खेलन निकल गए हमारे कान्हां
कहीं खेलन निकल गए,
हमारे कान्हा,
कहीं खेलन निकल गए,
हमारे कान्हां।
हमारे कन्हैया के तीन मैया हैं,
देवकी यशोदा और पूतना,
कहीं खेलन निकल गए हमारे कान्हां।
हमारे कन्हैया के तीन गांव हैं,
मथुरा गोकुल और नंद ग्राम,
कहीं खेलन निकल गए हमारे कान्हां।
हमारे कन्हैया के तीन रानी है,
राधा रुक्मण और सत्यभामा,
कहीं खेलन निकल गए हमारे कान्हां।
हमारे कन्हैया तीन गांव के राजा,
मथुरा द्वारका नाथद्वारा,
कहीं खेलन निकल गए हमारे कान्हां।
तीन लोक के यह दाता हैं,
पूछ रहा है जग सारा,
कहीं खेलन निकल गए हमारे कान्हां।
HUMRE KANAHIYA KI TEEN MAIYA HAI /कहीं खेलन निकल गए हमारे कान्हां
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)