जन्मदिन आपको कान्हा मुबारक हो

जन्मदिन आपको कान्हा मुबारक हो 

जन्मदिन आपको कान्हा मुबारक हो Janmdin Aapko Kanha Lyrics

जन्मदिन आपको कान्हा,
मुबारक हो मुबारक हो,
गगन में चांद तारे हैं,
सभी को लगते प्यारे हैं,
सदा तुम चांद बन चमको,
मुबारक हो मुबारक हो,
जन्मदिन आपको कान्हा,
मुबारक हो मुबारक हो।

चमन में फूल खिलते हैं,
बहारे आती जाती है,
सदा तुम फूल बन महको,
मुबारक हो मुबारक हो,
जन्मदिन आपको कान्हा,
मुबारक हो मुबारक हो।

मम्मी के राज दुलारे हो,
पापा के प्राण प्यारे,
हो दादी की आंख के तारे हो,
मुबारक हो मुबारक हो,
जन्मदिन आपको कान्हा,
मुबारक हो मुबारक हो।

बधाइयां देने आयेंगे,
मिठाईयां खा कर जायेंगे,
सभी हम नाचे गायेंगे,
मुबारक हो मुबारक हो,
जन्मदिन आपको कान्हा,
मुबारक हो मुबारक हो।

जन्मदिन आप को कान्हा मुबारक हो मुबारक हो Janamdin aap ko khanan mubarak ho mubarak ho


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post