सानू तेरे कोलो मावां वाला प्यार चाहिदा

सानू तेरे कोलो मावां वाला प्यार चाहिदा

 
सानू तेरे कोलो मावां वाला प्यार चाहिदा Sanu Tere Kolo Maa Lyrics

सानू तेरे कोलो मावां,
वाला प्यार चाहिदा,
जेड़ा दें दीयां ने माव,
औ दुलार चाहीदा,
सानू तेरे को मावां,
वाला प्यार चाहिदा,
सानू तेरे कोलो मावां,
वाला प्यार चाहिदा,
जेड़ा दें दीयां ने माव,
औ दुलार चाहीदा,
सानू तेरे को मावां,
वाला प्यार चाहिदा।

आपने बच्चियां जो,
एक बच्चा जान के,
हाथ मेंहर वाला रख,
सीर आण के,
शेर की सवारी,
का दीदार चाहिदा,
आपने बच्चियां जो,
एक बच्चा जान के,
हाथ मेंहर वाला रख,
सीर आण के,
शेर की सवारी,
का दीदार चाहिदा।

आसां तेरे नाल,
प्रीत लगाई दातिये,
लड़ लगीयां ने तोड़,
निभाई दातिये,
आसां तेरे नाल,
प्रीत लगाई दातिये,
लड़ लगीयां ने तोड़,
निभाई दातिये।

Mata Rani Bhajan sanu tere kolo mawa wala pyar chahida

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post