जय बोलो जय बोलो हनुमान भजन

जय बोलो जय बोलो हनुमान भजन

 
जय बोलो जय बोलो हनुमान भजन Jay Bolo Hanuman Bhajan Lyrics

जय बोलो जय बोलो हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान राम की जय बोलो,

गंगा जल पानी, गंगा जल पानी,
चरण धुलाये हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान।

घिस घिस चन्दन भरी कटोरी,
तिलक लगाए हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान।

चुन चुन कलियाँ हार बनाया,
हार बनाया, हार बनाया,
हर पहनावे हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान।

पीला पीताम्बर टसरे की धोती,
टसरे की धोती, टसरे की धोती,
अंग पहनावे हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान।

फूलो की सेज मोती झालर का तकिया,
झालर का तकिया, झालर का तकिया,
चरण दवावे हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान।

राम लखन और सिया जानकी,
सिया जानकी, सिया जानकी,
चरणों में बैठे हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान।

जय बोलो जय बोलो हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान राम की जय बोलो,
जय बोलो जय बोलो हनुमान राम की जय बोलो,

 
जय बोलो हनुमान की जय बोलो || कथा श्री हनुमान जी की || Mukesh Bagda JI || Latest bhajan 2022
आयोजक : श्री श्याम सखा परिवार शिकोहाबाद ||
उत्सव स्थल : श्री नेहा अतिथि गृह, स्टेशन रोड, शिकोहाबाद (उ.प्र.) ||
गायक : मुकेश बागडा जी ||
छायांकन : श्री श्याम स्टूडियो Live 7500905242 ||
Next Post Previous Post