जय गणेश गणनाथ दयानिधि भजन Jay Ganesh Gannath Ganesh Bhajan by Singer B Manoj
जय गणेश गणनाथ दयानिधि,जय गणेश गणनाथ दयानिधि,
सकल विघ्न कर दूर हमारे,
सकल विघ्न कर दूर हमारे,
प्रथम धरे जो ध्यान तुम्हारा,
तिसके पूर्ण कारज सारे,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि।
लंबोदर गज वदन मनोहर,
कर त्रिशूल परशू वर धारे,
रिद्धी सिद्धी दोऊं चंवर ढूलावें,
मुषक वाहन परम सुखारे,
मुषक वाहन परम सुखारे,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि।
ब्रह्मादिक सुर ध्यावत मन में,
ऋषि मुनि गण सब दास तुम्हारे,
ब्रह्मानंद सहाय करो नित,
भक्त जनो के तुम रखवाले,
भक्त जनो के तुम रखवाले,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि।
जय गणेश गणनाथ दयानिधि,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि,
सकल विघ्न कर दूर हमारे,
सकल विघ्न कर दूर हमारे,
प्रथम धरे जो ध्यान तुम्हारा,
तिसके पूर्ण कारज सारे,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि।
सकल विघ्न कर दूर हमारे,
सकल विघ्न कर दूर हमारे,
प्रथम धरे जो ध्यान तुम्हारा,
तिसके पूर्ण कारज सारे,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि।
लंबोदर गज वदन मनोहर,
कर त्रिशूल परशू वर धारे,
रिद्धी सिद्धी दोऊं चंवर ढूलावें,
मुषक वाहन परम सुखारे,
मुषक वाहन परम सुखारे,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि।
ब्रह्मादिक सुर ध्यावत मन में,
ऋषि मुनि गण सब दास तुम्हारे,
ब्रह्मानंद सहाय करो नित,
भक्त जनो के तुम रखवाले,
भक्त जनो के तुम रखवाले,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि।
जय गणेश गणनाथ दयानिधि,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि,
सकल विघ्न कर दूर हमारे,
सकल विघ्न कर दूर हमारे,
प्रथम धरे जो ध्यान तुम्हारा,
तिसके पूर्ण कारज सारे,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि,
जय गणेश गणनाथ दयानिधि।
भजन श्रेणी : गणेश भजन (Ganesh Bhajan) : सभी गणेश जी के भजन देखें।
भजन श्रेणी : श्री गणेश चतुर्थी भजन (Ganesh Chaturthi Bhajan)
ये भजन सुनकर मन से सारी चिंता दूर हो जाएगी ~ Jai Ganesh Gannath Dayanidhi
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |