जय हो तेरी महाकाली भजन

जय हो तेरी महाकाली भजन

ॐ जयंती मंगला काली,
भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री,
स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते।

जय, काली नमः,
जय, काली नमः,
जय, काली नमः,
जय जय, काली नमः।

वर दाती, कमला कलियानी,
चार भुजाओं वाली
सदा ही, जय हो तेरी महाकाली,
नमन तुझे है, भक्त जनो की,
रक्षा करने वाली
सदा ही, जय हो तेरी महाकाली,
जय, काली नमः,
जय, काली नमः,
जय, काली नमः,
जय जय, काली नमः।

महिषासुर को,
मार के मईया,
रणचण्डी कहलाई,
धूम्र विलोचन, चण्ड मुण्ड का,
नाश किया महामाई,
धर्म ध्वजा, महाकलका ने है,
अपने हाथ संभाली
सदा ही, जय हो तेरी महाकाली,
जय, काली नमः,
जय, काली नमः,
जय, काली नमः,
जय जय, काली नमः।

शुम्भ निशुम्भ के,
कोप से डर के,
देवते जब घबराये,
महादैत्य ने, तीन लोक में,
थे उत्पात मचाए,
रक्त बीज़ के, रक्त की धारा,
योगनिया पी डाली
सदा ही, जय हो तेरी महाकाली,
जय, काली नमः,
जय, काली नमः,
जय, काली नमः,
जय जय, काली नमः।

जल में थल में, नील गगन में,
बिचर रही माँ अम्बे,
पाप नाशनी, मंगल करनी,
दयावान जगदम्बे,
जयकारा, सब प्रेम से बोलो,
भर लो झोली ख़ाली,
सदा ही, जय हो तेरी महाकाली,
जय, काली नमः,
जय, काली नमः,
जय, काली नमः,
जय जय, काली नमः।

संजय के भी, भाग जगाओ,
मन के भाग्य विधाता,
मंदिर मंदिर, महिमा तेरी,
सुबह शाम रहे गाता,
दीन निमाने, कवि को अपने,
नाम की बख्शो लाली
सदा ही, जय हो तेरी महाकाली,
जय, काली नमः,
जय, काली नमः,
जय, काली नमः,
जय जय, काली नमः।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



जय हो तेरी महाकाली भजन Ho Teri Mahakali

Next Post Previous Post