जिस पर किरपा श्री राम की

जिस पर किरपा श्री राम की

जिस पर किरपा श्री राम की वो बैठ्यो मौज करे,
जिस पे राजी हनुमान जी वो बैठ्यो मौज करे।

राम जी के भक्त को स्म्बाले हनुमान जी
हनुमान भक्त को स्म्बाले श्री राम जी,
उसके ना अटके काम जी वो बैठ्यो मौज करे,
जिस पे राजी हनुमान जी वो बैठयो मौज करे।

भक्ति मिल जाती है बजरंगी जी के नाम से
मुक्ति मिल जाती है राम जी के नाम से,
ये केहते वेद पूरान जी वो बैठ्यो मौज करे,
जिस पे राजी हनुमान जी वो बैठयो मौज करे।

राम राम जपो चाहे हनुमान जपना,
दोनों बस एक है इंतना समझना,
ये मोहित को विश्वास जी,
वो बैठ्यो मौज करे
जिस पे राजी हनुमान जी वो बैठयो मौज करे।

जिस पर किरपा श्री राम की वो बैठ्यो मौज करे,
जिस पे राजी हनुमान जी वो बैठ्यो मौज करे।


भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)



ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post