बजाओ राम नाम की ताली
सब के संकट दूर करेगी,
सब के संकट दूर करेगी,
यह है कथा हितकारी,
बजाओ बजाओ,
बजाओ राम नाम की ताली,
बजाओ राम नाम की ताली।
भक्तों का आधार है रघुवर,
करुणामई सरकार है रघुवर,
राम नाम है जिसकी रसना पर,
उसने मुक्ति पाली,
बजाओ बजाओ,
बजाओ राम नाम की ताली,
बजाओ राम नाम की ताली।
और कोई फिर चाह करें क्यों,
दुनिया की परवाह करें क्यों,
रामकथा से सब कुछ मिलता,
भर जाए झोली खाली,
बजाओ बजाओ,
बजाओ राम नाम की ताली,
बजाओ राम नाम की ताली।
राम भक्त बागेश्वर बाबा,
जिनकी शरण सन्यासी बाबा,
दास धीरेंद्र कथा सुनावे,
हरि चरण धुन लागी,
बजाओ बजाओ,
बजाओ राम नाम की ताली,
बजाओ राम नाम की ताली।
सब के संकट दूर करेगी,
सब के संकट दूर करेगी,
यह है कथा हितकारी,
बजाओ बजाओ,
बजाओ राम नाम की ताली,
बजाओ राम नाम की ताली।
भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)
राम भजन | बजाओ राम नाम की ताली | Bajao Ram Naam Ki Taali | Ram Bhajan | Kajal Malik (With Lyrics)