जो हुआ वह अच्छा हुआ गीतासार लिरिक्स Jo Hua Accha Hua

जो हुआ वह अच्छा हुआ गीतासार लिरिक्स Jo Hua Accha Hua Lyrics, Geeta Saar Bhajan

जो हुआ वह अच्छा हुआ,
जो हो रहा है,
वो अच्छा हो रहा है,
क्या गया तुम्हारा,
जो तुमने खो दिया,
खाली हाथ आये थे,
तुम खाली हाथ जाओगे,
गीता सार में जो लिखा,
वो सत्य है वो सत्य है,
गीता सार में जो लिखा,
वो सत्य है वो सत्य है,
गीता सार में जो लिखा,
वो सत्य है वो सत्य है,
गीता सार में जो लिखा,
वो सत्य है वो सत्य है।

यदा यदा हि धर्मस्य,
ग्लानिर्भवति भारत,
अभ्युत्थानमधर्मस्य,
तदात्मानं सृजाम्यहम्,
परित्राणाय साधूनां,
विनाशाय च दुष्कृताम्,
धर्मसंस्थापनार्थाय,
सम्भवामि युगे युगे।

ओम क्लीम कृष्णाय नमः,
कृष्णाय नमः,
कृष्णाय नमः।
गीता सार में जो लिखा,
वो सत्य है वो सत्य है,
गीता सार में जो लिखा,
वो सत्य है वो सत्य है।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post