कभी लो खबर हमारी, कभी हाल पूछ जाओ, मेरे श्याम आ जाओ, घनश्याम आ जाओ, दीनों के तुम सहारे, कभी तो गले लगाओ, मेरे श्याम आ जाओ, घनश्याम आ जाओ।
हो एक गम तो सह भी ले, गम भी तो है हजारों,
कैसे जियेंगे बाबा, तुम ही जरा विचारों, दुःख सारे अब हरो तुम, सुख नीर तुम बहाओ, मेरे श्याम आ जाओ, घनश्याम आ जाओ।
अपने हुए पराए, कैसी ये दुनियादारी, रिश्तों पे भी है बाबा, मतलब पड़ा है भारी, अपना बना के बाबा, अपने है क्या बताओ, मेरे श्याम आ जाओ, घनश्याम आ जाओ।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics in Hindi
किस्मत को हैं मनाते, कभी तुमको हैं मनाते, एक दिन तो आएगा तू, खुद को है ये बताते, किस्मत भले ना माने, निर्मल तुम मान जाओ, मेरे श्याम आ जाओ, घनश्याम आ जाओ।
कभी लो ख़बर हमारी, कभी हाल पूछ जाओ, मेरे श्याम आ जाओ, घनश्याम आ जाओ, दीनों के तुम सहारे, कभी तो गले लगाओ, मेरे श्याम आ जाओ, घनश्याम आ जाओ।
कभी लो खबर हमारी, कभी हाल पूछ जाओ, मेरे श्याम आ जाओ, घनश्याम आ जाओ।
Kabhi Lo Khabar Hamari #Most Popular Ghanshyam Song #Sanjay Mittal ( Kolkata ) #Saawariya Song : Kabhi Lo Khabar Hamari Singer : Sanjay Mittal ( Kolkata ) Album : Avtaar Music Director : Shree Dipankar Shah Ji