काशी में कैलाशी हंसराज रघुवंशी भजन लिरिक्स Kaashi Mein Kailashi Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan by Baba Hans Raj Raghuvanshi
बम भोले बम भोले,बम भोले बम भोले।
कैलाश का वासी, बम भोले,
मिलता है जो काशी, बम भोले,
डमरू पर नाचे झूम झूम,
करे दूर उदासी, बम भोले,
मन का भोला मेरे भोले नाथ,
लगता सुंदर गौरा के साथ,
दुनिया का पालन हारी,
मेरा भोला नाथ भोला भंडारी,
करता है नंदी की सवारी,
जटा से निकले गंगा प्यारी,
भोला नाथ भोला भंडारी,
भोला नाथ भोला भंडारी,
जटा से निकले गंगा प्यारी।
पूजती है जिनको दुनिया ये सारी,
नाम पुकारे कहे त्रिपुरारी,
माथे पे चंदा है भस्म लगाये,
नागों की माला गले में है प्यारी,
करते हैं सबके मन में वास,
जितने अघोरी इनके दास,
मेरे नीलकंठ विषधारी,
मेरा भोला नाथ भोला भंडारी,
करता है नंदी की सवारी,
जटा से निकले गंगा प्यारी,
भोला नाथ भोला भंडारी।
देवो के देवा अजब तेरी माया,
जटाधारी तू गंगा धारी कहलाया,
या भष्मासुर को भस्म तूने भोले,
उत्पात जो भयंकर जब उसने मचाया,
मेरे दिल में जगी तेरी प्यास प्यास,
गाये रघुवंशी हर सांस सांस,
हनुमान सुमिर पुजारी,
मेरा भोला नाथ भोला भंडारी,
करता है नंदि की सवारी,
जटा से निकले गंगा प्यारी,
भोला नाथ भोला भंडारी।
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan) शिव जी के सभी भजन देखने के लिए क्लिक करें.
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
भगवान शिव जी के अन्य लोकप्रिय भजन भी अवश्य ही देखें / Popular Shiva / Shiv Ji Bhajan :-
यह भी देखें You May Also Like
- भोले शंकर मैं तुम्हारा लगता नही कोई लिरिक्स Bhole Shankar Main Tumhara Lyrics
- हो गयी मैं तेरी दीवानी भोले जी लिरिक्स Ho Gayi Main Teri Diwani Lyrics
- शीश गंगे की धार भजन लिरिक्स Sheesh Gange Ki Dhar Lyrics
- गौरा ने बाजी मारी हार गये भोले नाथ लिरिक्स Goura Ne Baji Mari Lyrics
- कैलाश का वासी बम भोले भजन लिरिक्स Kailash Ka Wasi Bum Bhole Lyrics
- तेरे दर जब से ओ भोले आना जाना हो गया लिरिक्स Tere Dar Jab Se Bhole Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |