तेरी अंखियां हैं जादू भरी बिहारी भजन

तेरी अंखियां हैं जादू भरी बिहारी भजन

तेरी अंखियां हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी,
तेरी अंखियां हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी।

सुन लो मेरे श्याम सलोना,
तुमने ही मुझ पर कर दिया टोना,
सुन लो मेरे श्याम सलोना,
तुमने ही मुझ पर कर दिया टोना,
मेरी अंखियां तुम्ही से लड़ी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी,
तेरी अंखियां हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी।

तुम सा ठाकुर और ना पाया,
तुमसे ही मैंने नेह लगाया,
तुम सा ठाकुर और ना पाया,
तुमसे ही मैंने नेह लगाया,
मैं तो तेरे ही द्वार पे पड़ी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी,
तेरी अंखियां हैं जादू भरी,
बिहारी जी मैं तो कब से खड़ी।

कृपा करो हरिदास के स्वामी,
बांके बिहारी अन्तर्यामी,
कृपा करो हरिदास के स्वामी,
बांके बिहारी अन्तर्यामी,
मेरी टूटे ना तुमसे लड़ी,
बिहारी जी मैं तो कब से खड़ी,
तेरी अंखियां हैं जादू भरी,
बिहारी जी मैं तो कब से खड़ी।

तेरी अंखियां हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी,
तेरी अंखियां हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post