खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
भीमसेन के पौत्र लाडले,
अहलवती के लाला,
पाण्डव कुल अवतार श्याम जी,
जपूँ तिहारी माला रे माला,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
रे बालक तू क्या करने,
को युद्ध भूमि मे आया,
ये बच्चों का खेल नही है,
तेरी छोटी काया रे काया,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
तीन बाण ले महाभारत,
का युद्ध देखने आया,
छोटे से बालक को देखकर,
श्री कृष्ण बतलाया बतलाया,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
सुनकर के आवाज प्रभु की,
बालक यू फरमाया,
हारेगा उस ओर लडूँगा,
अहलवती का जाया रे जाया,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
वीर पराक्रम कोई दिखाओ,
गर्व तुम्हारा माने,
एक बाण से वृक्ष के पत्ते,
सब छेदों तो जाने रे जाने,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
महाशक्ति का सुमिरण करके,
उसने बाण निकाला,
पत्ते छेदे उस तरुवर के,
अपना प्रण ना टाला रे टाला,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
श्री कृष्ण से वचन बद्ध हो,
शीश दान दे डाला,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तू है देव निराला निराला,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
तेरी शरण में आये बाबा,
हम सबको अपना ले,
आलूसिंह जी की यही कामना,
रंग में तेरे मिलाले मिलाले,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
भीमसेन के पौत्र लाडले,
अहलवती के लाला,
पाण्डव कुल अवतार श्याम जी,
जपूँ तिहारी माला रे माला,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
रे बालक तू क्या करने,
को युद्ध भूमि मे आया,
ये बच्चों का खेल नही है,
तेरी छोटी काया रे काया,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
तीन बाण ले महाभारत,
का युद्ध देखने आया,
छोटे से बालक को देखकर,
श्री कृष्ण बतलाया बतलाया,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
सुनकर के आवाज प्रभु की,
बालक यू फरमाया,
हारेगा उस ओर लडूँगा,
अहलवती का जाया रे जाया,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
वीर पराक्रम कोई दिखाओ,
गर्व तुम्हारा माने,
एक बाण से वृक्ष के पत्ते,
सब छेदों तो जाने रे जाने,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
महाशक्ति का सुमिरण करके,
उसने बाण निकाला,
पत्ते छेदे उस तरुवर के,
अपना प्रण ना टाला रे टाला,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
श्री कृष्ण से वचन बद्ध हो,
शीश दान दे डाला,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तू है देव निराला निराला,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
तेरी शरण में आये बाबा,
हम सबको अपना ले,
आलूसिंह जी की यही कामना,
रंग में तेरे मिलाले मिलाले,
खाटूवाला खाटूवाला,
वो लीले घोड़े वाला,
रोम रोम मे रमा हुआ है,
तेरी ज्योत का आला रे आला।
New Year 2021 Special - श्याम बाबा की अमर कहानी - Shyam Singh Chouhan Khatu Bhajan
Sewadar Maharaj Shri Shyam Singh Ji Chouhan (Pujari Nijj Mandir Sewak Pariwar Shri Khatu Shyam Ji)Music: Nitesh Sharma (Golu) & Pritam Choudhary
Label: Shyam Singh Chouhan Khatu