अरे किसके कितने है साँसों के खजाने, या तो राम जाने या तो श्याम जाने।।
कौन कितने का किसका साथी, कोई ना जाने कोई ना जाने, कब तक जलेगी जीवन बाती, कोई ना जाने कोई ना जाने, यम के दूत आ जायें कब किसे लिबाने, या तो राम जाने या तो श्याम जाने।।
इस जग में आया है प्यारे, तू भी अकेला मैं भी अकेला, जाएगा इस जग से प्यारे, तू भी अकेला मैं भी अकेला, कोई नहीं सगा अपना सब हैं बेगाने, या तो राम जाने या तो श्याम जाने।।
राम नाम के गीत गाले, ओ रे मनुआ ओ रे मनुआ, श्याम नाम के गीत गा ले, ओ रे मनुआ ओ रे मनुआ, राजेन्द्र हैं जग में कितने हरि के दीवाने, या तो राम जाने या तो श्याम जाने।।
अरे किसके कितने हैं सांसो के खजाने या तो राम जाने या तो श्याम जाने।।राम, कृष्णा, निर्गुन,चेतावनी भजन
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
स्वर-राजेंद्र प्रसाद सोनी गीतकार -राजेन्द्र प्रसाद सोनी संगीतकार-राजेन्द्र प्रसाद सोनी अरे किसके कितने हैं सांसो के खजाने या तो राम जाने या तो श्याम जाने।।