मेरे सिर रख दो बाबा अपनी दया का हाथ

मेरे सिर रख दो बाबा अपनी दया का हाथ

मेरे सिर रख दो बाबा, अपनी दया का हाथ,
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ।

इस जनम में सेवा देकर, बहुत बड़ा एहसान किया,
तुम्हीं राम और तुम्हीं कृष्ण हो, हमने तुम्हें पहचान लिया,
जनम जनम तक साथ रहोगे, रख लो हमारी बात,
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ।।

साईं तेरे चरणों की धूल, धन दौलत से प्यारी है,
एक नज़र कृपा की दाता, इज़्ज़त शान हमारी है,
मेरे जीवन में तुम कर दो, अब कृपा की बरसात,
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ।।

झुलस रहे हैं ग़म की धूप में, प्यार की छैयाँ कर दे तू,
बिन माझी के नाव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रास्ता रोशन कर दो, छाई अंधारी रात,
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ।।


Dena Ho To Dijiye Janam Janam Ka Sath #2019 Superhit Sai Baba Bhajan #Ranjeet Raja #Jmd Bhakti

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

सिर पर दया का हाथ रखने की प्रार्थना के साथ साईं बाबा के प्रति गहरा समर्पण और विश्वास प्रकट किया गया है। जन्म-जन्मांतर तक साथ निभाने की कामना की गई है, जिसमें सेवा का अवसर सबसे बड़ा सौभाग्य माना गया है। साईं बाबा को राम और कृष्ण के रूप में स्वीकार कर, उनके साथ जीवनभर का संबंध जोड़ने की इच्छा व्यक्त की गई है।

चरणों की धूल को धन-दौलत से अधिक अनमोल समझा गया है। एक कृपा भरी दृष्टि को ही असली इज्जत और शान माना गया है। जीवन में कृपा की वर्षा होने की प्रार्थना की गई है, जिससे हर कठिनाई दूर हो और सुख-शांति बनी रहे।

ग़म की तपती धूप में प्रेम की छाया की चाह है, जीवन की डूबती नैया को पार लगाने के लिए पतवार साईं बाबा के हाथ में देने की विनती है। अंधेरी रात में भी रास्ता रोशन करने का निवेदन है, ताकि हर मुश्किल घड़ी में मार्गदर्शन और सुरक्षा मिलती रहे। हर पंक्ति में पूर्ण समर्पण, आस्था और साईं बाबा के प्रति अटूट भरोसा झलकता है।
 
➤Song Name:Dena Ho To Dijiye Janam Janam Ka Sath
➤Singer Name: Ranjeet Raja
➤Album : Jashan-E-Sai

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post