किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये

बस एक बार तेरे चरणों की,
धूल मिल जाये,
प्राण जाये पर मुख से,
तेरा नाम ना जाये,
किशोरी कुछ ऐसा,
इंतजाम हो जाये,
किशोरी कुछ ऐसा,
इंतजाम हो जाये,
जुबा पे राधा राधा राधा,
नाम हो जाये,
जुबा पे राधा राधा राधा,
नाम हो जाये।

बृज की रज में लोट कर,
यमुना जल कर पान,
श्री राधा राधा रटते,
या तन सों निकले प्राण,
श्री राधे इतनी कृपा,
तुम्हारी हम पे हो जाये,
किसी का नाम लूं,
जुबा पे तुम्हारा नाम आये।

जब गिरते हुए मैंने,
तेरा नाम लिया है,
तूने गिरने ना दिया,
मुझको थाम लिया है,
किशोरी कुछ ऐसा,
इंतजाम हो जाये,
जुबा पे राधा राधा,
राधा नाम हो जाये।

राधे राधे राधे राधे बोल मनवा,
राधे राधे राधे राधे बोल,
सच्ची भक्ति के द्वार को,
अपने हृदय में खोल,
राधे राधे राधे राधे बोल मनवा,
राधे राधे राधे राधे बोल।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये
Next Post Previous Post