करने वंदन चरणों में बजरंगी, दर पे हम तेरे रोज आएंगे, दर पे तेरे रोज आएँगे, दर पे हम तेरे रोज आयेंगे।
द्वार पे तेरी अपनी विपदा सुनायेंगे, द्वार पे तेरी अपनी विपदा सुनायेंगे,
अपने ह्रदय का हम हाल सुनायेंगे, अपने ह्रदय का हम हाल सुनायेंगे, करने पूजन चरणों में महावीरा, मंदिर में तेरे रोज आयेंगे, दर पे हम तेरे रोज आयेंगे।
संकट हारी तेरी लीला अपार है,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
संकट हारी तेरी लीला अपार है, दिल में तुम्हारे अपने भक्तों का प्यार है, दिल में तुम्हारे अपने भक्तों का प्यार है, करके अर्चन चरणों में मारुति नंदन, भक्ति के गीत रोज गायेंगे, दर पे हम तेरे रोज आयेंगे।
श्रद्धा सुमन हम तुमको चढ़ाएंगे, श्रद्धा सुमन हम तुमको चढ़ायेंगे, दीपक जलाएंगे आरती दिखाएंगे, दीपक जलाएंगे आरती दिखायेंगे, करने पूजन चरणों में अंजनी लल्ला, हवन में नित प्रीत लाएंगे, दर पे हम तेरे रोज आयेंगे।