कितना सुंदर कितना प्यारा देश हमारा

कितना सुंदर कितना प्यारा देश हमारा

कितना सुंदर कितना प्यारा देश हमारा,
दुनिया के सारे देशों से है यह न्यारा,
कितना सुंदर कितना प्यारा देश हमारा,
दुनिया के सारे देशों से है यह न्यारा।

धरती से अम्बर तक इसका,
ऊँचा ध्वज है मस्तक जिसका,
सबने हिमगिरी नाम पुकारा,
कितना सुंदर कितना प्यारा देश हमारा,
दुनिया के सारे देशों से है यह न्यारा।

वन उपवन में हरियाली है,
डालों पर छाई लाली है,
नदियों की पावन जलधारा,
कितना सुंदर कितना प्यारा देश हमारा,
दुनिया के सारे देशों से है यह न्यारा।

कंचन सा तन केश सुनहरा,
धोए चरण को सागर गहरा,
लहरों ने जिसको ललकारा,
कितना सुंदर कितना प्यारा देश हमारा,
दुनिया के सारे देशों से है यह न्यारा।

सारे जगत में इसकी जय हो,
इसका जन जन सदा अभय हो,
सुर नर मुनि सब यही उचारा,
कितना सुंदर कितना प्यारा देश हमारा,
दुनिया के सारे देशों से है यह न्यारा।





ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post