जहां बिराजे शीश के दानी, मेरे बाबा श्याम, दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम, दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।
तन मन धन सब इनके अर्पण, जीवन भी है इनको समर्पण, मन मंदिर में छवि निरखूं में, मन मंदिर में छवि निरखु में, इनकी आठों याम, दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम, दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।
श्याम हमारे भोले भाले, अपने भगतों के रखवाले, ऐसे देव दयालू के मेरे, ऐसे देव दयालु के मेरे, चरणो में प्रणाम, दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम, दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।
श्याम भरोसा श्याम सहारा, जीवन नाव का खैवनहारा, चौखट पर बस टेक लो माथा, चौखट पर बस टेक लो माथा, बनेंगे बिगड़े हे काम, दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम, दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।
श्याम वरण पर घोरे मनके, दानी है महाभारत रण के, श्याम प्रभु जीवन धन मेरे, श्याम प्रभु जीवन धन मेरे, आन बान और शान, दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम, दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।
जहां बिराजै शीश के दानी, मेरे बाबा श्याम, दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम, दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।
Album : Shyam Se Nata #Song : जहाँ बिराजे शीश का दानी #Singer : Sanjay Mittal Music : DEEPANKAR SHAH Lyrics : PAWAN BHATIA Publisher - SHUBHAM AUDIO VIDEO PRIVATE LIMITED