क्यों करता है मोल दुआओं का
क्यों करता है,
मोल दुआओं का,
कहीं बिकता नहीं,
रे प्यार मांओ का,
क्यों करता है,
मोल दुआओं का,
कहीं बिकता नहीं,
रे प्यार मांओ का।
यह जन्म की दाता है माता,
अनमोल रतन है माता,
यह तो बाग है शीतल छांव का,
कहीं दिखता नहीं,
रे प्यार मांओ का,
क्यों करता है,
मोल दुआओं का,
कहीं बिकता नहीं,
रे प्यार मांओ का।
मां ममता भरी तस्वीर है,
दुख सहती रहे रे वह पीर है,
तुम्हें देती सहारा वह बाहों का,
कहीं बिकता नहीं,
रे प्यार मांओ का,
क्यों करता है,
मोल दुआओं का,
कहीं बिकता नहीं,
रे प्यार मांओ का।
कीमत बंदे तू कितनी चुकायेगा,
फिर भी मां का कर्ज रह जायेगा,
यह तो सागर बड़ा है,
ममताओं का
कहीं बिकता नहीं,
रे प्यार मांओ का,
क्यों करता है,
मोल दुआओं का,
कहीं बिकता नहीं,
रे प्यार मांओ का।
ले मनसे दुआ तेरा जाता है क्या,
ऐसी दौलत तुझे और मिलेगी कहां,
मां ठिकाना है तेरी राहों का,
रे प्यार मांओ का,
क्यों करता है,
मोल दुआओं का,
कहीं बिकता नहीं,
रे प्यार मांओ का।
क्यों करता है,
मोल दुआओं का,
कहीं बिकता नहीं,
रे प्यार मांओ का,
क्यों करता है,
मोल दुआओं का,
कहीं बिकता नहीं,
रे प्यार मांओ का।
क्यों करता है मोल दुआओं का Kyo Karata Hai Mol Lyrics संकट चतुर्थी स्पेशल ।।KAHI BIKTA NAI PYAAR MAA KA
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.