लिखने वाले तू लिख दे किस्मत में
लिखने वाले तू लिख दे किस्मत में
लिखने वाले तू लिख देक़िस्मत में तेरा प्यार,
मुझको मिल जाये बाबा
तेरा दीदार,
लिखने वाले तू लिख दे
किस्मत में तेरा प्यार।।
जिसके सिर पे हाथ तुम्हारा है,
रौशन उसका आज सितारा है,
क़िस्मत तेरे हाथ में मेरी है,
लिख ड़ालो तकदीर क्या देरी है,
तेरी कृपा का बाबा मैंं हूँ हकदार,
लिखने वाले तू लिख दे
किस्मत में तेरा प्यार।।
मुझको अपनी पतंग बना लो न
जैसे चाहो डोरी हिला लो न,
थामे रखना ये उड़ जायेगी छोड़
न देना ये कट जायेगी
मैंंने सौंपी तुझको ड़ोरी सरकार,
लिखने वाले तू लिख दे
किस्मत में तेरा प्यार।।
प्यार तेरा जो मुझको मिल जाये,
बाल कोई बाँका न कर पाए,
हर्ष कहे उपकार मुझे दे दो
बेटे को अब प्यार जरा दे दो,
मुझको है खाटू वाले तेरी दरकार,
लिखने वाले तू लिख दे
किस्मत में तेरा प्यार।।
लिखने वाले तू लिख दे
किस्मत में तेरा प्यार,
मुझको मिल जाये बाबा
तेरा दीदार,
लिखने वाले तू लिख दे
किस्मत में तेरा प्यार।।
Likhne Wale Tu Likhde Kismat Me Tera Pyar