पहाड़ उठा के चल पड्या वो माँ अंजनी का लाला लिरिक्स Maa Anjani Ka Lala Lyrics, Hanuman Bhajan
जगमग हो रही हिमालय पे,फ़ैल रहा था उजियारा,
पहाड़ उठा के चल पड्या,
वो माँ अंजनी का लाला।
पवन वेग से चाले पड़े वो,
था मन में विश्वाश,
अवधपुरी में पहरा दे रहे,
दसरथ नन्दन खास,
असुर समझ के भरत लाल ने,
छोड्या तीर बिना फर वाला,
पहाड़ उठा के चल पड्या,
वो माँ अंजनी का लाला।
राम समझ के अंजनी सुत ने,
झट के किया प्रणाम,
कौन कहा से आया भाई,
तू कैसे जाने राम,
सारी बात समझ गये हनुमत,
सारा दियां हवाला,
पहाड़ उठा के चल पड्या,
वो माँ अंजनी का लाला।
होश हवास समझ कर,
हनुमत फिर से भरी उड़ान,
श्री राम का काज कर,
मेरे बेशक जाए प्राण,
राम चरण में अर्पण कर दु,
जीवन अपना मत वाला,
पहाड़ उठा के चल पड्या,
वो माँ अंजनी का लाला।
पूर्व दिशा में लाली देखि,
श्री राम घबराये,
सब के चेहरे खिल उठे,
जब बजरंगी बूंटी ले आये,
पवन सूत गुण गान करे,
तेरा सुरेश कुमार ननिया वाला,
पहाड़ उठा के चल पड्या,
वो माँ अंजनी का लाला।
जगमग हो रहीहिमालय पे,
फ़ैल रहा था उजियारा,
पहाड़ उठा के चल पड्या,
वो माँ अंजनी का लाला।
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)
पहाड़ उठा के चल पड्या वो माँ अंजनी का लाला लिरिक्स Maa Anjani Ka Lala Lyrics अंजनी का लाला Anajani Ka Lala I Haryanvi Hanuman Bhajan I New Latest HD Video Song
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
भगवान श्री हनुमान जी/बजरंगबली/बालाजी से सबंधित अन्य लोकप्रिय भजन अवश्य ही देखें / Other Popular Bhajan of Hanuman Ji/Bajrang Bali/ Balaji
यह भी देखें You May Also Like
- पवन पुत्र हनुमान राम के परम भक्त कहलाये लिरिक्स Pawanputra Hanuman Bhajan Lyrics
- बजरंग बाबा के भरोसे मैंने आज सागर में नैया लिरिक्स Bajrang Baba Ke Bharose Lyrics
- पांव में घुंघरू बांध के नांचे और जपे राम की माला लिरिक्स Panv Me Ghunghru Bandh Lyrics
- भक्त खड़े तेरे द्वार दर्शन पाने के लिये लिरिक्स Bhakt Khade Tere Dwar Lyrics
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।