सांवरा पल में मान जाता है भजन

सांवरा पल में मान जाता है भजन

 
सांवरा पल में मान जाता है भजन Sanwara Pal Me Maan Jaata Hai Lryics, Krishna Bhajan

सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है,
सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है।

हम बेखबर है इनको ख़बर है,
अपने भक्त पे इनकी नज़र है,
प्रेमी से प्रेम ये बडाता है,
सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है।

हारे का ये ही साथी बना है,
बुझते दीये की बाती बना है,
भाव से इनको जो रिझाता है
,
सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है।

किस्मत से ज्यादा हमको दिया है,
कैसे बताऊँ क्या ना किया है,
श्याम ने जोड़ा तुमसे नाता है,
साँवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है।

सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है,
सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है।
सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है,
सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है।
 

Latest New Bhajan


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Sci bhajan Sanwara Pal Me Man Jata Hai By Ravi Beriwal

Next Post Previous Post