सांवरा पल में मान जाता है भजन
सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है,
सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है।
हम बेखबर है इनको ख़बर है,
अपने भक्त पे इनकी नज़र है,
प्रेमी से प्रेम ये बडाता है,
सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है।
हारे का ये ही साथी बना है,
बुझते दीये की बाती बना है,
भाव से इनको जो रिझाता है,सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है।
किस्मत से ज्यादा हमको दिया है,
कैसे बताऊँ क्या ना किया है,
श्याम ने जोड़ा तुमसे नाता है,
साँवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है।
सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है,
सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है। सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है,
सांवरा पल में मान जाता है,
सुन के पुकार आता है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Krishna Bhajan Lyrics Hindi