मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे, किया बर्बाद है मुझको, यही अर्जी लगायेंगे, मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे, किया बर्बाद है मुझको, यही अर्जी लगायेंगे।
गये थे आप मथुरा को,
लगाई प्रीत कुब्जा से, खबर मेरी नहीं ले नहीं, यही अर्जी लगायेंगे, मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे, किया बर्बाद है मुझको, यही अर्जी लगायेंगे।
गये थे आप द्वारिका को, महल सोने के बनवाई, हजारों रानियां प्यारी, यही अर्जी गायेंगे, मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
किया बर्बाद है मुझको, यही अर्जी लगायेंगे।
महीने भर का नोटिस है, अदालत में बुलायेंगे, गवाही देने को मोहन, तेरी सखियां बुलायेंगे, मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे, किया बर्बाद है मुझको, यही अर्जी लगायेंगे।
खड़े होंगे अदालत में, आमने सामने दोनों,
तू जग बीती सुनाएगा, मैं खुदबीती सुनाऊंगी, मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे, किया बर्बाद है मुझको, यही अर्जी लगायेंगे।
मैजिस्ट्रेट सामने होगा, रजिस्टर हाथ में होगा, तभी जाकर बरी होगा, जमानत हम करायेंगे, मदन मोहन तेरे ऊपर, मुकदमा हम चलायेंगे, किया बर्बाद है मुझको, यही अर्जी लगायेंगे।
राधे रानी फुल ले लो, राधे कृष्ण का बहुत सुंदर भजन #krishnabhajan #kirtan #panchkula
श्री राधे रानी और कृष्ण जी का खूब नाचने वाला राधे रानी फुल ले लो आज मालन बने हैं गिरधारी गिरिधारी राधे रानी फुल ले लो
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।