श्याम सुंदर से बोली मुरलिया, तुम बजाने के काबिल नहीं हो, श्याम सुंदर से बोली मुरलिया, तुम बजाने के काबिल नहीं हो।
मैं तो सीधे बांस की बसुरिया, तुम टेढ़े हो मेरे सांवरिया, तुम तो नटखट हो मेरे सांवरिया,
मुंह लगाने के काबिल नहीं हो, श्याम सुंदर से बोली मुरलिया, तुम बजाने के काबिल नहीं हो।
तुम तो वन वन में गैया चराते, और घर घर में माखन चुराते, तेरी चोरी की आदत बुरी है, घर बुलाने के काबिल नहीं हो, श्याम सुंदर से बोली मुरलिया, तुम बजाने के काबिल नहीं हो।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मेरी गोरी यह राधा सहेली, तुम तो काले हो मेरे सांवरिया, तुम्हारे दो दो बाप और मैया, मेरी राधा के काबिल नहीं हो, श्याम सुंदर से बोली मुरलिया, तुम बजाने के काबिल नहीं हो।
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया, तुम बजाने के काबिल नहीं हो, श्याम सुंदर से बोली मुरलिया, तुम बजाने के काबिल नहीं हो।
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया तुम बजाने के काबिल नहीं हो मैं तो सीधे बांस की बसुरिया तुम टेढ़े हो मेरे सांवरिया तुम तो नटखट हो मेरे सांवरिया मुंह लगाने के काबिल नहीं हो, श्याम सुंदर से... तुम तो बन बन में गैया चराते, और अगर घर में माखन चराते तेरी चोरी की आदत बुरी है घर बुलाने के काबिल नहीं हो मेरी गोरी यह राधा सहेली तुम तो काले हो मेरे सांवरिया तुम्हारे दो दो बाप और मैया मेरी राधा के काबिल नहीं हो श्याम सुंदर से बोली मुरलिया तुम बचाने के काबिल नहीं हो