मैं देखूं जिस ओर प्रभु जी सामने तेरी सूरतिया
मैं देखूं जिस ओर प्रभु जी,
सामने तेरी सूरतिया,
मुख पर तेरा नाम प्रभु जी,
दिल में तेरी मूरतिया,
सामने तेरी सुरतिया।
दर दर भटकूं हरि गुन गांऊ,
फिर भी तेरा दरस ना पाऊं,
तड़पूं निसदिन,
तड़पूं निसदिन ऐसो प्रभुजी,
जैसे जल मे माछरिया,
मैं देखूं जिस ओर प्रभु जी,
सामने तेरी सुरतिया।
मैं कपटी खल कामी प्रभुजी,
कुटिल कुमारग गामी प्रभुजी,
पाप में मैं तो,
पाप में मैं तो ऐसे डूबा,
जैसे जल मे गागरिया,
सामने तेरी सूरतिया,
मैं देखूं जिस और प्रभु जी,
सामने तेरी सुरतिया।
मैं प्रभु तेरी शरण में आया,
चरणों मे प्रभु शीश झुकाया,
लाज हमारी,
लाज हमारी अब तो राखो,
अब तो राखो सावरिया,
सामने तेरी सूरतिया,
मैं देखूं जिस ओर प्रभुजी,
सामने तेरी सुरतिया।
मैं देखूं जिस ओर प्रभु जी,
सामने तेरी सूरतिया,
मुख पर तेरा नाम प्रभु जी,
दिल में तेरी मूरतिया,
सामने तेरी सुरतिया।
Mai dekhun jis or Prabhu ji
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)