सांवरे सलोने से जबसे मेरी प्रीत हो गयी लिरिक्स
सांवरे सलौने से जबसे मेरी प्रीत हो गयी,
हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
फागुन में पहली बार हाथों में निशान ले गया,
उस दिन से सांवरिया हम पे मेहरबान हो गया,
ज़िंदगी से दूर सारी मेरी तकलीफ़ हो गई,
हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
जिस दिन किया कीर्तन घर में अपनी पहली बार,
श्याम के संग मिला हमको नया परिवार,
भजनों की ये दुनिया मेरी मन मीत हो गई,
हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
जिस दिन से भजनों को श्याम तेरे गाने लगा,
उस दिन से सपनो में श्याम मेरे आने लगा,
सुर ताल से सज के ज़िंदगी संगीत हो गई,
हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
सांवरे सलौने से जबसे मेरी प्रीत हो गयी,
हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
फागुन में पहली बार हाथों में निशान ले गया,
उस दिन से सांवरिया हम पे मेहरबान हो गया,
ज़िंदगी से दूर सारी मेरी तकलीफ़ हो गई,
हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
जिस दिन किया कीर्तन घर में अपनी पहली बार,
श्याम के संग मिला हमको नया परिवार,
भजनों की ये दुनिया मेरी मन मीत हो गई,
हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
जिस दिन से भजनों को श्याम तेरे गाने लगा,
उस दिन से सपनो में श्याम मेरे आने लगा,
सुर ताल से सज के ज़िंदगी संगीत हो गई,
हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
सांवरे सलौने से जबसे मेरी प्रीत हो गयी,
हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
सांवरे सलौने से जबसे मेरी प्रीत हो गयी,
हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
सांवरे सलोने से जबसे मेरी प्रीत हो गयी | Beautiful Shyam Bhajan sung by Mukesh Bagda ( Lyrical)
- जादू भरी तेरी आंखें जिधर गई Jadu Bhari Teri Aankhen Bhajan
- मेरे मोहन तुम्हे अपनों को तड़पाने की आदत है Mere Mohan Tumhe Apano Ko Tadpane
- श्याम रसिया है राधा रसीली Shyam Rasiya Hai Radha Bhajan
- लाज बचाले तू ओ मेरे श्याम Laaj Bachale Tu O Mere Shyam
- कन्हैया में तो पागल हो गई रे Kanhaiya Main To Pagal Ho Gayi
