सांवरे सलौने से जबसे मेरी प्रीत हो गयी, हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
फागुन में पहली बार हाथों में निशान ले गया,
उस दिन से सांवरिया हम पे मेहरबान हो गया, ज़िंदगी से दूर सारी मेरी तकलीफ़ हो गई, हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
जिस दिन किया कीर्तन घर में अपनी पहली बार, श्याम के संग मिला हमको नया परिवार, भजनों की ये दुनिया मेरी मन मीत हो गई,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Mukesh Bagada Bhajan Lyrics in Hindi
हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
जिस दिन से भजनों को श्याम तेरे गाने लगा, उस दिन से सपनो में श्याम मेरे आने लगा, सुर ताल से सज के ज़िंदगी संगीत हो गई, हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
सांवरे सलौने से जबसे मेरी प्रीत हो गयी, हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
सांवरे सलौने से जबसे मेरी प्रीत हो गयी, हारा हुआ था मैं अब तो मेरी जीत हो गई।
सांवरे सलोने से जबसे मेरी प्रीत हो गयी | Beautiful Shyam Bhajan sung by Mukesh Bagda ( Lyrical)