मैं गिरधर दी गिरधर मेरा

मैं गिरधर दी गिरधर मेरा

मीरा गिरिधर दी पी गई जहर प्याला,
आन बचायेगा मोहन मुरली वाला,
मीरा गिरिधर दी पी गई जहर प्याला,
आन बचायेगा मोहन मुरली वाला।

राणा ने जद मीरा तांही,
जहर प्याला भिजवाया,
ले ले मीरा अमर्त पीले,
राणा ने फरमाया,
पानी वांगू पी गई मीरा,
चड गई नाम कुमारी,
नाले मीरा नच्चे टपे,
नाले बजावे ताली,
मैं मोहन दी मोहन मेरा,
मैं गिरधर दी गिरधर मेरा,
मीरा गिरधर दी पी गई जहर पयाला,
मीरा गिरिधर दी पी गई जहर प्याला,
आन बचायेगा मोहन मुरली वाला।

राणा ने जब मीरा ताहि,
नाग पिटारा भिजवाया,
आ लै मीरा दर्शन करले,
श्याम मिलन नू आया,
खोल पिटारा देखने लगी,
बैठे श्याम मुरारी,
नाले मीरा नाचे टप्पे,
नाले बजावे ताली,
मैं गिरधर दी गिरधर मेरा,
मीरा गिरधर दी पी गई जहर पयाला,
मीरा गिरिधर दी पी गई जहर प्याला,
आन बचायेगा मोहन मुरली वाला।

राणा ने जो जद मीरा तांही,
अद्भुत वचन सुनाये,
अधि राती तुर पाई मीरा,
महलां दी तू रानी,
पत्ता पत्ता छाण मारिया,
मिले न श्याम मुरारी,
नाले मीरा नाचे गावे,
नाले बजावे ताली,
मैं मोहन दी मोहन मेरा,
मैं गिरधर दी गिरधर मेरा,
मीरा गिरधर दी पी गी जहर पियाला,
मीरा गिरधर दी पी गई जहर पयाला,
मीरा गिरिधर दी पी गई जहर प्याला,
आन बचायेगा मोहन मुरली वाला।




krishna मीरा जी का बहुत ही प्यारा भजन एक बार जरूर सुने मैं गिरधर दी गिरधर मेरा

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
Next Post Previous Post