मैं किस विधि मांगू भात बिरन माँ के जाए
मैं किस विधि मांगू भात,
बिरन माँ के जाए
बड़ी भौजाई मुख से न बोले,
छोटी ने जड़े किवाड़,
बिरन माँ के जाए।
बड़ी भौजाई ने साड़ी दीनी
छोटी ने दिया रुमाल ,
बिरन माँ के जाए,
छोटी ने जड़े किवाड़,
बिरन माँ के जाए।
बड़ी भौजाई ने नथनी दीनी
छोटी ने दिए मोती चार ,
बिरन माँ के जाए,
छोटी ने जड़े किवाड़,
बिरन माँ के जाए।
बड़ी भौजाई ने पायल दीनी
छोटी ने दिए घुंघरू चार,
बिरन माँ के जाए,
छोटी ने जड़े किवाड़,
बिरन माँ के जाए।
बड़ी भौजाई ने खूंटा गाड़ा
छोटी ने गाड़ा लम्बा बांस ,
बिरन माँ के जाए,
छोटी ने जड़े किवाड़,
बिरन माँ के जाए।भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)
भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics
भात गीत(bhat geetwith lyrics) मैं किस विधि मांगू भात ,,बिरन माँ के जाए song by braj geet