मेरा मन मोह लिया शाम हरावाले ने

मेरा मन मोह लिया शाम हरावाले ने 

ओए ओए ओए ओए,
मेरा मन मेरा मन तेरा मन,
मेरा मन मोह लिया,
श्याम हारा वाले ने,
श्याम हरा वाले ने,
मोहन कुंडला वाले ने,
मेरा मन मोह लिया,
श्याम हारा वाले ने।

कुंज गली दे विच विचों,
शामा दे में पीछे पीछों,
रसता दिखाई दिया,
श्याम हरां वाले ने,
मेरा मन मोह लिया,
श्याम हारा वाले ने।

साडे घर इक मटकी रखी,
मटकी विच मदानी रखी,
मक्खन चुरा ही लेया,
शाम हारा वाले ने,
ओए ओए ओए ओए,
मेरा मन मेरा मन मोह लिया,
श्याम हारा वाले ने।

सइयो नी मैं हो गई झली,
शाम मीलन नू आई कली,
कली नू घेर लिया,
श्याम हारां वाले ने,
ओए ओए ओए ओए,
मेरा मन मेरा मन मोह लिया,
श्याम हारा वाले ने।

सब तो प्यारे बांके बिहारी,
जावा इस तो मैं बलिहारी,
अपना बना ही लेया,
श्याम हारां वाले ने
ओए ओए ओए ओए,
मेरा मन मेरा मन मोह लिया,
श्याम हारा वाले ने।

साड्डे घर बीच श्याम जी आये,
राधा जी नू नाले ले आये,
दर्श दिखाई ही देया,
श्याम हारा वाले ने,
मेरा मन मेरा मन मोह लिया,
श्याम हारा वाले ने।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



Mera Man Moh Liya Shyam Harawale
Next Post Previous Post