मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा

मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा

श्याम के जब से नैन हुए हैं चार,
श्याम बने हैं राधिका,
और राधा बन गयी श्याम,
सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
रोज़ अगर ऐसा ही होगा तो कैसा होगा,
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा
वो आता होगा वो आता होगा,
वो आता होगा वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा,
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा।

मौत आती है तो आ जाए नहीं गम कोई
वो भी आएगा जो मेरा मसीहा होगा
वो भी आएगा जो मेरा मसीहा होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा।

हम गुहगारो ने सोचा ही नहीं था कभी
जिक्र मोहन के भी घर में हमारा होगा
जिक्र मोहन के भी घर में हमारा होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा।

मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा,
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा ।| Sumit Saini।। Mene Mohan ko Bulaya Vo Aata Hoga ।। सुमित सैनी
Next Post Previous Post