मैया हमें भा गयो तेरो बजरंगी भजन

मैया हमें भा गयो तेरो बजरंगी भजन

मैया हमें भा गयो तेरो बजरंगी,
मैया हमें भा गयो तेरो बजरंगी,
तेरो बजरंगी री बड़ो सत्संगी,
तेरो बजरंगी री बड़ो सत्संगी,
मैया हमें भा गयो तेरो बजरंगी।//।।

बनके मदारी शंकर जी आये,
बनके मदारी शंकर जी आये,
शंकर जी आये शंकर जी आये,
शंकर जी आये शंकर जी आये,
ठुमके लगा गये तेरा बजरंगी,
ठुमके लगा गये तेरा बजरंगी,
मैया हमें भा गयो तेरो बजरंगी।//।।

सीता की खोज हम जो लगे थे,
सीता की खोज हम जो लगे थे,
हम जो लगे थे हम जो लगे थे,
हम जो लगे थे हम जो लगे थे,
काम बड़ा आ गये तेरा बजरंगी,
काम बड़ा आ गये तेरा बजरंगी,
मैयां हमें भा गयो तेरो बजरंगी।//।।

मुदरी दे के लंका में भेजा,
मुदरी दे के लंका में भेजा,
लंका में भेजा मैया लंका में भेजा,
लंका में भेजा मैया लंका में भेजा,
अरी लंका जला गये तेरो बजरंगी,
लंका जला गये तेरो बजरंगी,
मैयां हमें भा गयो तेरो बजरंगी।//।।

बूटी संजीवन ये लेने को भेजा,
बूटी संजीवन ये लेने को भेजा,
लेने को भेजा री पर्वत पे भेजा,
लेने को भेजा री पर्वत पे भेजा,
अरी जिंदगी बचाय गये तेरो बजरंगी,
अरी जिंदगी बचाय गये तेरो बजरंगी,
मैयां हमें भा गयो तेरो बजरंगी।//।।

सीता ने एक दिन भोजन कराया,
सीता ने एक दिन भोजन कराया,
भोजन कराया मैया भोजन कराया,
भोजन कराया मैया भोजन कराया,
भोला बन खा गये तेरो बजरंगी,
भोला बन खा गये तेरो बजरंगी,
कमल खिला गये तेरा बजरंगी,
कमल खिला गये तेरा बजरंगी,
मैयां हमें भा गयो तेरो बजरंगी।//।।


भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)


Next Post Previous Post