मैया रानी आयेंगी, शेरावाली आयेंगी, कि खुला दरवाजा रखना, मैया रानी आयेंगी, शेरावाली आयेंगी, कि खुला दरवाजा रखना।
जब से हमने होश संभाला,
तब से मैया तुमको जाना, चरणों में शीश झुका के, बिगड़ी तकदीर बनाना, कि खुला दरवाजा रखना, मैया रानी आयेंगी, शेरावाली आयेंगी, कि खुला दरवाजा रखना।
मैया के नवरात्रे आये, सब बैठें हैं शीश झुकाये, आशा की ज्योति जला के,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
लगा के भोग ताजा रखना, कि खुला दरवाजा रखना, मैया रानी आयेंगी, शेरावाली आयेंगी, कि खुला दरवाजा रखना।
जो श्रद्धा से मां को बुलाये, उस घर में मां दौड़ी आये, फूलों से घर महका के, एक लोटा जल का ताजा रखना, कि खुला दरवाजा रखना,
मैया रानी आयेंगी, शेरावाली आयेंगी, कि खुला दरवाजा रखना।
जिस पे मैया हो जाए प्रसन्न, उसको देंगी मां पहले दर्शन, मैया की भेंटें गाके, बजा के गाजा बाजा रखना, कि खुला दरवाजा रखना, मैया रानी आयेंगी, शेरावाली आयेंगी, कि खुला दरवाजा रखना।
माता रानी भजन मैया रानी आयेगी मैया रानी आयेंगी
singer:-alka tiwari and shalini Bhatt dholak:-alka tiwari आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं