मैया सतरंगी चोलिया वालीये

मैया सतरंगी चोलिया वालीये

मैया सतरंगी चोलिया वालिये,
तेरी महिमा अपरंपार,
तेनु पूजे जम्मू वाला राजा,
जीने तेरा भवन बनाया,
मैया सतरंगी चोलिया वालीये,
तेरी महिमा अपरंपार,
तेनु पूजे जम्मू वाला राजा,
जीने तेरा भवन बनाया।

तेनु पूजन कन्या कमरिया,
तेरे द्वारे उत्ते भेटां गांदीयां,
तेनू ब्रह्मा विष्णु ध्यानदें,
मैया शंकर ध्यान लगा लिया,
मैया सतरंगी चोलिया वालीये,
तेरी महिमा अपरंपार,
तेनु पूजे जम्मू वाला राजा,
जीने तेरा भवन बनाया।

मैया ध्यानु भगत यश गावे,
जी कटिया शीश चढ़ाया,
तनु अकबर ने आजमा लिया,
तेरिया जोता उत्ते पानी पा लिया,
मैया सतरंगी चोलिया वालीये,
तेरी महिमा अपरंपार,
तेनु पूजे जम्मू वाला राजा,
जीने तेरा भवन बनाया।

तवा फाड़ के निकली है जोतां,
मैया अकबर शीश निभा लिया,
मैया सतरंगी चोलिया वालीये,
तेरी महिमा अपरंपार,
तेनु पूजे जम्मू वाला राजा,
जीने तेरा भवन बनाया।



ढोलक पर धमाकेदार भजन एक बार जरूर सुने मैया सतरंगी चोलेया वालीए मैया सतरंगी चोलिया वालीये
Next Post Previous Post