मैनू मिल गया श्याम प्यारा लिरिक्स Menu Mil Gaya Shyam Pyara Lyrics

मैनू मिल गया श्याम प्यारा लिरिक्स Menu Mil Gaya Shyam Pyara Lyrics, Krishna Bhajan

मैनू मिल गया श्याम प्यारा,
मैं दुनिया तो की लेना,
चंगा लगदा है शाम दा दूआरा,
मैं दुनिया तो की लेना,
मैनू मिल गया श्याम प्यारा,
मैं दुनिया तो की लेना।

श्याम जी दे रंग दे विच,
मन्नू रंगा लेआ,
सांवरे दी मूर्ति ने,
दिल से बसा लिया,
मैं देखा पल पल शाम दा नजारा,
मैं दुनिया तो की लेना,
मैनू मिल गया श्याम प्यारा,
मैं दुनिया तो की लेना।

मिलेगा या मेनू सच वाला राह ये,
जग दि नी रही मैनु कोई परवाह है,
आपे काम मेरा होई जावे सारा,
मैं दुनिया तो की लेना,
मैनू मिल गया श्याम प्यारा,
मैं दुनिया तो की लेना।

श्याम जी दा दर छड,
कीते बि ना जामा मैं,
सारी जिंदगी श्यामा,
गुण तेरे गांवां मैं,
मुरली वाला है मेरा सहारा,
मैं दुनिया तो की लेना,
मैनू मिल गया श्याम प्यारा,
मैं दुनिया तो की लेना।

चन्न नालो सोनी लगे,
जीहदी तस्वीरें ऐ,
जिस ने बनाई देखो,
मेरी तकदीर ए,
मां यशोदा दा वो है दुलारा,
मैं दुनिया तो की लेना,
मैनू मिल गया श्याम प्यारा,
मैं दुनिया तो की लेना।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url