मेरा भोला बाबा देता छप्पर फाड़ के

मेरा भोला बाबा देता छप्पर फाड़ के

सभी देव देते दुनिया में,
पल्ला झाड़ के,
मेरा भोला बाबा देता रे भैया,
छप्पर फाड़ के,
सभी देव देते दुनिया में,
पल्ला झाड़ के,
मेरा भोला बाबा देता रे भैया,
छप्पर फाड़ के।

तीन लोक का मालिक है,
महिमा अपरंपार है,
बात किसी की छुपी नहीं,
यह सच्चा शिव का द्वार है,
नीलकंठ पर बैठा अपना,
झंडा गाड़ के,
मेरा भोला बाबा देता रे भैया,
छप्पर फाड़ के,
मेरा भोला बाबा देता रे भैया,
छप्पर फाड़ के।

एक भक्त ने रोटी मांगी,
खुल गई तुरंत दुकान रे,
रे एक भक्त ने कुटिया मांगी,
मिल गया तुरंत मकान रे,
वह लाख मुसीबत फेंके,
जड़ से उखाड़ के,
मेरा भोला बाबा देता रे भैया,
छप्पर फाड़ के,
मेरा भोला बाबा देता रे भैया,
छप्पर फाड़ के।

एक राज की बात बताऊं,
भोले को अपना लो रे,
भक्ति इनकी करके तुम,
अपना काम बनवा लो रे,
गलती मत कर देना तुम,
इनसे बिगाड़ के,
मेरा भोला बाबा देता रे भैया,
छप्पर फाड़ के,
मेरा भोला बाबा देता रे भैया,
छप्पर फाड़ के।

सभी देव देते दुनिया में,
पल्ला झाड़ के,
मेरा भोला बाबा देता रे भैया,
छप्पर फाड़ के,
सभी देव देते दुनिया में,
पल्ला झाड़ के,
मेरा भोला बाबा देता रे भैया,
छप्पर फाड़ के।




#shiv भोले बाबा का धमाकेदार भजन जरूर सुने मेरा भोला देता छप्पर फाड़ के
Next Post Previous Post