बैठकर तेरे दरबार में हम, साईं साईं पुकारा करेंगे, तेरी तस्वीर साईं मनोहर, हम दिल में उतरा करेंगे।
नाम से तेरे लाखो तारे हैं, क्या नहीं हूँ,
मैं उतरने के काबिल, कर दिया खुदको तेरे हवाले, नाम तेरा पुकारा करेंगे, बैठ कर तेरे दरबार में हम, साईं बाबा पुकारा करेंगे।
लोग मुश्किल में साथ क्या देंगे,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
है मतलब परस्त सारी दुनिया, मैंने पकड़ा है दमन तुम्हारा, जो भी चाहो गवारा करेंगे, बैठ कर तेरे दरबार में हम, साईं बाबा पुकारा करेंगे।
तेरे दर तक अगर पहोंच पायें,
आखरी फेसला है दिल का, जीत अगर तेरी हो न पाई, तो जिंदगी से किनारा करेंगे, बैठकर तेरे दरबार में हम, साईं साईं पुकारा करेंगे, तेरी तस्वीर साईं मनोहर, हम दिल में उतारा करेंगे।