मेरा हारां वाला आया भजन

मेरा हारां वाला आया भजन Mera Hara Wala Aaya

मेरा हारां वाला आया,
नी मैं शगन मनावां,
नी मैं शगन मनावां,
तेरे ते वारी जावां,
मेरा हारां वाला आया,
नी मैं शगन मनावां।

शगना वाले लड्डू ले आवां,
शगना वाले पेड़े,
शगना वाला मखण ले आवां,
नन्द बाबा दे वेहड़े,
मेरा हारां वाला आया,
नी मैं शगन मनावां।

शगना वाली रातां आईया,
शगना दे होण सवेरे,
शगना वाला दिन यह आया,
नन्द बाबे दे वेहड़े,
मेरा हारां वाला आया,
नी मैं शगन मनावां।

शगना वाली ढोलक बाजे,
शगना वाले छैणे,
शगणा वाले नौबत बाजे,
नन्द बाबे दे वेहड़े,
मेरा हारां वाला आया,

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)



मेरा हारा वाला आया कान्हा जी ये भजन नी सुना तो क्या सुना

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post