मेरा जीजा बड़ा ही शरीफ है
मेरा जीजा बड़ा ही शरीफ है
जरा सोच समझ कर चलिएइस जमाने की उल्टी रीत है
देखो कैसा जमाना आ गया,
भाई बहनों में होने लगी प्रीत है।
आजकल की बुढ़िया देखो
जरा शर्म नहीं करती हैं
क्रीम पावडर लगा कि वो
होटल में घुमा करती है
बहू रो रो के गाती ये गीत है
मेरी फूटी हुई तकदीर है
देखो कैसा जमाना आ गया,
भाई बहनों में होने लगी प्रीत है।
आजकल की बहुएं देखो
जरा शर्म नही करती हैं
ससुर जेठ के साथ बैठ
रिक्शे में घुमा करती हैं
देखो रिक्शे की छोटी सीट है
मिल जाती पीठ से पीठ है
देखो कैसा जमाना आ गया,
भाई बहनों में होने लगी प्रीत है।
आजकल के लड़के देखो
जरा शर्म नहीं करते है
बहन भांजी को कभी न बुलाएं
वो तो साली को रोज बुलाते हैं
साली हँस हँस के गाती ये गीत है
मेरा जीजा बड़ा ही शरीफ है
देखो कैसा जमाना आ गया,
भाई बहनों में होने लगी प्रीत है।
लोक गीत श्रेणी : लोकगीत Lokgeet/Folk Song