मेरी बाला सुंदरी मां भजन

मेरी बाला सुंदरी मां भजन

मेरी बाला सुंदरी मां,
तेरे दर पे आउंगी,
मेरी बाला सुंदरी मां,
मैं तेरे दर पे आउंगी,
तेरी लेहंगा चुनरी और,
नारियल भी चढ़ाउंगी।

मैंने बहुत सुने चर्चे,
तेरे मंदिर के मैया,
तू अपने भक्तों पर करे,
रेहमत की छैया,
मेरे मन की पूरी कर,
तेरा जगराता कराऊंगी,
तेरी लेहंगा चुनरी और,
नारियल भी चढ़ाऊंगी।

वर्षो से सुनी है,
ये गोद मेरी दाती,
क्यों इस अभागन पर,
तुझे दया नहीं आती,
मेरी सुनी गोद सजा,
मैं तेरा शुक्र मनाऊंगी,
तेरी लेहंगा चुनरी और,
नारियल भी चढ़ाऊंगी।

मेरे चारो तरफ दाती,
दुखो का अँधेरा है,
मेरा हाथ पकड़ लो,
माँ मुझे आसरा तेरा है,
संग गोल्डी मुजफ्त भी,
तेरा कीर्तन गाऊंगी,
तेरी लेहंगा चुनरी और,
नारियल भी चढ़ाऊंगी।

मेरी बाला सुंदरी मां,
तेरे दर पे आउंगी,
मेरी बाला सुंदरी मां,
मैं तेरे दर पे आउंगी,
तेरी लेहंगा चुनरी और,
नारियल भी चढ़ाउंगी।


भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


Next Post Previous Post