कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
आश लगाये कब से बैठे,
श्याम तुम्हारे चरणों में,
नित तेरा गुणगान करे हम,
गली गली और घर घर में,
नैन दरश के प्यासे हैं,
कब तू दरश दिखायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
कब तक गुण गाये हम तेरा,
इतना तो बतलाओ तुम,
गीता में जो वादा किया,
उसको आन निभाओ तुम,
चरणों की धूलि पाने से,
मेरा जीवन सफल हो जायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
श्याम बिहारी सुनलो हमारी,
हाथ जोड़कर के बिनती,
जो जो पाप किये हैं हमने,
उनकी मत करना गिनती,
ये मन मूर्ख दर दर की बाबा,
कब तक ठोकर खायेगा
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
आश लगाये कब से बैठे,
श्याम तुम्हारे चरणों में,
नित तेरा गुणगान करे हम,
गली गली और घर घर में,
नैन दरश के प्यासे हैं,
कब तू दरश दिखायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
कब तक गुण गाये हम तेरा,
इतना तो बतलाओ तुम,
गीता में जो वादा किया,
उसको आन निभाओ तुम,
चरणों की धूलि पाने से,
मेरा जीवन सफल हो जायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
श्याम बिहारी सुनलो हमारी,
हाथ जोड़कर के बिनती,
जो जो पाप किये हैं हमने,
उनकी मत करना गिनती,
ये मन मूर्ख दर दर की बाबा,
कब तक ठोकर खायेगा
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
कभी ना कभी कहीं ना कहीं मेरा श्याम सलोना आएगा - Shyam Singh Chouhan Khatu | New Shyam Bhajan
Label: Shyam Singh Chouhan Khatu
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं