मेरा ठाकुर वाजा मारदा

मेरा ठाकुर वाजा मारदा

 
मेरा ठाकुर वाजा मारदा Mera Thakur Waja Marada Lyrics

मैंनू ब्रज दे सपने आंदें ने,
इंज लगदा श्याम बूलांदें ने,
मैनु उठदे बहन्दे सोहन्दे जगदे,
नशा रवे दिल दार दा,
मैं वृन्दावन नु जाना ए,
मेरा ठाकुर वाजा मार दा।

बांके बिन मैनु कुझ न भावे,
दिने रात ओह्दी याद सतावे,
याद ओह्दी विच कमली होइ,
जग पेय ताने मार दा,
मैं वृन्दावन नु जाना ए,
मेरा ठाकुर वाजा मार दा।

हाय लोको मेरी गल न टोको,
वृन्दावन जानो न रोको संता,
भगता नाल नजारा,
लूटन देयो दीदार दा,
मैं वृन्दावन नु जाना ए,
मेरा ठाकुर वाजा मार दा।

वृन्दावन जग तो न्यारा है,
प्रेमा भगति दा द्वारा,
कहे मधुप एह ठाकुर,
द्वारा मैं सारे संसार दा,
मैं वृन्दावन नु जाना ए,
मेरा ठाकुर वाजा मार दा।

मेरा ठाकुर वाजा मारदा

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
गुरु मंडली भजन कीर्तन चैनल में आप सभी का हार्दिक स्वागत है आज हम आपके लिए बांके बिहारी जी का बहुत ही प्यारा भजन लेकर आए हैं भजन अच्छा लगे तो प्लीज लाइक शेयर करें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद

Next Post Previous Post